Category Archives:  News

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर इस देश ने बनाया नया कानून, 10 पेड़ लगाएंगे तभी मिलेगी ग्रेजुएशन की डिग्री और..

Jun 05 2019

Posted By:  AMIT

आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर दुनियाभर में पर्यावरण सुरक्षा को लेकर लोगों ने पेड़-पौधों को बढ़ावा दिया है और वहीं एक तरफ पूरा विश्व भयंकर पर्यावरण समस्याओं से जूझ रहा है तो वहीं कुछ देशों ने इसे गंम्भीरता से लेते हुए शख्त नियम लागु कर दिए हैं | अभी हाल ही में एक देश है जहां की सरकार की तरफ से एक नया कानून बनाया गया है, जिसके मुताबिक हर छात्र कम से कम 10 पेड़ लगाएगा | तभी उनको विश्वविधालय की तरफ से ग्रेजुएशन की डिग्री दी जाएगी | 


मीडिया में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस देश का नाम 'फिलीपींस' है, यहां की सरकार ने पर्यावरण को बचाने के लिए ये अनोखा कानून बनाया हैं | वहां के उच्च अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने यह कानून इसलिए लागु किया है, क्योंकि मात्रा में वनों की कटौती से देश का कुल वन घनत्व प्रतिशत 70 से घटकर 20 प्रतिशत तक आ गया हैं | इस नए कानून के तहत सरकार एक साल में 175 मिलियन से अधिक पेड़ लगाने और उनका भरण-पोषण कर उन्हें विकसित करने का लक्ष्य रखा हैं | वहीं हर छात्र को अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री पाने के लिए कम से कम 10 पेड़ लगाने अनिवार्य है और सरकार द्वारा इस कानून को 'ग्रेजुएशन लीगेसी फॉर द इन्वायरमेंट एक्ट' नाम दिया गया हैं | 


यहां की मीडिया के जरिये जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने पेड़ लगाने के लिए कुछ जगहों को चिन्हित किया है, जहां पर पेड़ लगाए जाएंगे | इन चयन किये हुए क्षेत्रों में मैनग्रोव वन्यक्षेत्र, सैन्य अड्डे-ठिकाने और शहरी क्षेत्र के कुछ इलाकों को शामिल किया गया है, वहीं स्थानीय सरकारी एजेंसियों के मुताबिक उन्हें इन पेड़ों की निगरानी की जिम्मेदारी दी गई हैं | सरकार ने जारी किया जो स्टूडेंट पेड़ नहीं लगाएगा उन्हें डिग्री नहीं मिलेगी और जो अपने पेड़ों को सबसे सुरक्षित और उसका ध्यान रखेगा उसको अच्छे नंबर मिलेंगे पेड़ों के आधार पर सबका आंकलन किया जायेगा | 
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर